ट्रक और डंपर के भिड़ंत से कई लोग घायल
घायलों को भेजा गया जिला अस्पताल
फर्रुखाबाद ..….. थाना मऊ दरवाजा क्षेत्र के कायमगंज बाईपास जस मयूर दरवाजा के पास
ट्रक और डम्पर की भीषण भिडंत हो गई। जिसमें
दोनों चालकों सहित तीन गभीर रूप से घायल हो गए।
डम्पर का चालक फतेहपुर सिकरी आगरा का रहने वाला बताया जा रहा है। तथा
ट्रक चालक नगला उम्मीद औरैया व हेल्पर बांगरमऊ उन्नाव रहने वाला बताया जा रहा है।
- घटना की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर तीनो को लोहिया जिला अस्पताल भेजा दिया गया।