नगरपालिका परिषद मे सभासदों और चेयरमैन बबिता जायसवाल में जमकर हुआ हंगामा

सुल्तानपुर- नगर पालिका परिषद मे सभासदों के कक्ष में बैठने पर भड़की चेयरमैन बबिता जायसवाल। दरवाजा तोड़कर कक्ष में में बैठने का लगाया आरोप। सभासदों और चेयरमैन बबिता जायसवाल में जमकर हुआ हंगामा। मौके पर पहुंची पुलिस । दोनों पक्ष एक दूसरे के खिलाफ तहरीर देने के लिये पहुंचे कोतवाली। नगरपालिका परिषद मे पहुंची पुलिस की जा रही है जांच|

Related Articles