दो बाइक भिड़ंत में एक की दर पर मौत अन्य घायल

अमेठी ……जनपद के पीपरपुर थाना क्षेत्र के दुर्गापुर अमेठी मार्ग पर जनता नगर के पास तेज रफ्तार आमने सामने हुई बाइक की भिड़ंत में एक की मौत चार घायल।एक की दर पर हो गयी मौत।

मृतक का नाम विपिन कुमार पुत्र मनीराम उम्र 28 वर्ष सुल्तानपुर जिले के कुड़वार थाना क्षेत्र के कुड़वार का निवासी बताया जा रहा है घायलों में राजकुमार चौरसिया भैरोपुर लंभुआ जिला सुल्तानपुर उम्र 38 वर्ष कुलदीप चौरसिया चौकिया थाना सुल्तानपुर उम्र 30 वर्ष ए तीनों एक बाइक से थे दूसरी बाइक पर सवार मोहित उर्फ मनोज पुत्र कन्हैयालाल अमेठी जिले के पीपरपुर थाना क्षेत्र के बड़ा इस्माइलपुर गांव निवासी उम्र 25 वर्ष इसके साथ दूसरा घायल जो बाइक पर सवार था अज्ञात है चारों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है जिसमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है।

Related Articles