पुलिस ने संदिग्ध अभियुक्तो की गिरफ्तारी
सुल्तानपुर : थाना-कूरेभारपुलिस अधीक्षक सुलतानपुर महोदय के आदेश के अनुपालन में वांछित/संदिग्ध अभियुक्तो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना-कूरेभार पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-295/20 धारा-307/504भा0द0वि0 व 27/30 A ACT में वांछित निर्मल कुमार सिंह पुत्र सूर्यनाथ सिंह निवासी-सड़ाव,थाना-कुड़वार जनपद-सुलतानपुर को मय एक अदद 32 बोर रिवाल्वर व 05 अदद जिन्दा व 01 अदद खोखा कारतूस के गिरफ्तार कर जिला कारागार भेजा गया।