जेईई मेंस की परीक्षाएं, स्थगित करने से बॉम्बे हाई कोर्ट ने किया इंकार
आज से शुरू हुईं जेईई मेंस की परीक्षाएं, स्थगित करने से बॉम्बे हाई कोर्ट का इनकार

इन परीक्षाओं को आयोजित कराने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए गाइडलाइंस जारी की जा चुकी हैं. एजेंसी का कहना है कि छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते ही परीक्षा आयोजित की जा रही है. चलिए इन परीक्षा से जुड़े कुछ अहम बातों को जान लेते हैं. साथ ही वो गाइडलाइंस भी, जो कि इन परीक्षा के लिए एनटीए ने जारी की हैं.
बॉम्बे हाई कोर्ट ने दी परीक्षा आयोजित कराने की अनुमति
एनटीए के अनुसार, बॉम्बे हाई कोर्ट की नागपुर बेंच ने सुनवाई के बाद जेईई परीक्षा आयोजित करने की अनुमति दी है. कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि कोर्ट यह निर्देश जारी करता है कि जो लोग बाढ़ से प्रभावित हैं और परीक्षा केंद्रों तक नहीं पहुंच सकते हैं, वे उपयुक्त प्राधिकारी के
पास आवेदन कर सकते हैं.
बॉम्बे हाई कोर्ट की नागपुर बेंच ने आज जेईई और नीट परीक्षा को स्थगित करने वाली एक याचिका पर सुनवाई की. याचिकाकर्ता ने आज के लिए निर्धारित जेईई परीक्षा को स्थगित करने की मांग की है. याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका में बाढ़ प्रभावित इलाकों में रहने वाले छात्रों की परेशानी का भी हवाला दिया गया था