अपराध एवं अपराधियो के विरूध्द चलाए गये अभियान के तहत हुई गिरफ़्तारी

पुलिस द्वारा मुखविर खास की सूचना पर की गयी गिरफ्तारी


लम्भुआ / सुलतानपुर:    दिनांक 30.08.2020 को थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर मे थाना लम्भुआ पुलिस ने श्रीमान पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूध्द चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक महोदय एवं क्षेत्राधिकारी लम्भुआ महोदय के निर्देशन मे थाना लम्भुआ पुलिस द्वारा मुखविर खास की सूचना पर अभियुक्त 1. प्रान्शू सिंह उर्फ गोलू पुत्र राकेश सिंह नि0 कुंवरपुर नं0 02 थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर को आज दिनांक 30.08.2020 को गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त प्रान्शू सिह के कब्जे से एक अद देसी तमंचा, एक अदद जिन्दा करातूस व दो अदद खोखा बरामद हुआ जिसके सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0 491/2020 धारा 3/25 आर्मस एक्ट पंजीकृत है । अभियुक्त प्रायन्शू सिंह नि0 उपरोक्त को जेल भेजा गया ।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण –*
1. प्रान्शू सिंह उर्फ गोलू पुत्र राकेश सिंह नि0 कुंवरपुर नं0 02 थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर
*गिरफ्तारी का स्थान –* नहरपुर क्रासिंग के पास
*पुलिस टीम –*
1.-उ0नि0 संजय कुमार सिंह
2. का0 आमोद मिश्रा
3. का0 राजेश कुमार
*वरामदगी –* अभियुक्त प्रान्शू सिंह के पास एक अदद देसी तमंचा 315 बोर, व एक अदद जिन्दा कारतूस व दो अदद खोखा 315 बोर बरामद होना ।

Related Articles