सर्प डंस से हुई बच्चे की मौत, परिवार मे छाया मातम

*ब्रेकिंग*

बल्दीराय/सुल्तानपुर

जहरीले सर्प के काटने से साहिल पुत्र इसहाक अहमद (9 वर्ष) बच्चे की हुई मौत।बीती रात में बच्चा चारपाई पर सो रहा था तभी जहरीले सर्प ने बच्चे के दाहिने अंगूठे पर डस लिया।तत्काल परिवार के सदस्यों ने बच्चे को एम्बुलेंस द्वारा ले कर पहुंचे बल्दीराय सीएचसी।डॉ ने बच्चे की प्राथमिक उपचार होने के पहले ही मृत्यु चुकी थी। घटना से परिवार वालों का रो रो कर हुआ है बुरा हाल।पूरे गांव में पसरा है सन्नाटा।बल्दीराय क्षेत्र के कल्याणपुर मजरे नटौली गांव का है मामला।

Related Articles