स्मैक तस्कर का आरोपी हुआ गिरफ्तार

सुल्तानपुर-बल्दीराय पुलिस ने स्मैक तस्करी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार देर रात थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह के नेतृत्व में देहली बाजार में तलाशी अभियान चलाये हुए थी। तभी पुलिस को एक संदिग्ध नजर आया। पुलिस कर्मियों ने आरोपी को पकड़कर उसकी तलाशी ली।आरोपी मोहम्मद कफ़ील पुत्र मोहम्मद ख़लील निवासी भटपुरवा मजरे कनेहटी के पास से 12 ग्राम स्मैक बरामद की।थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया। जहां से आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।गिरफ्तारी टीम में देहली चौकी इंचार्ज खुर्शीद अहमद,दारोगा विकास गौतम व हेडकांस्टेबल कमलेश पटेल शामिल रहे।

Related Articles