बल्लभ विद्यापीठ की बालिका करिश्मा लेने गयी टी.सी. हुई गुमशुदा


वाराणसी: श्री बल्लभ विद्यापीठ की बालिका टी.सी. लेने गयी आज तक नहीं लौटी घर, परिवार वाले हुये परेशान नहीं मिलने पर थाने मे गुमशुदा दर्ज करने दी अर्जी आज तक नहीं हो सकी शिनाख्त|
मामला वाराणसी थाना कोतवाली नगर पता- सीoकेo 63/89 छोटी पियारी के रहने वाली करिश्मा आयु 19 श्री बल्लभ विद्यापीठ की बालिका भैरवनाथ की छत्रा थी वो दिनांक 27.8.2020 को विद्यालय टी.सी. लाने के लिए घर से निकली थी, हुआ यू की शाम होने तक घर नही आने पर परिवार वाले हुये परेशान जिस पर अपनी पुत्री की तलाश आसपास की जगह व रिश्तेदार मे कर ली किन्तु नहीं मिली तब थकहार कर पिता विजयलाल ने थाना कोतवाली नगर वाराणसी मे गुमशुदा होने की अर्जी दी, किन्तु आज तक कोई तलाश नहीं हो सकी है, परिवारवालों को कुछ समझ नहीं आ रहा है, की करें भी तो क्या करें अब तो पुलिस के ही भरोसा पर रहना है, पुलिस की शिथिलता के चलते देखो विजयलाल की बेटी कब मिलती है|

Related Articles