थम नहीं रही है अज्ञात लाशें मिलने का शिलशिला
*ब्रेकिंग न्यूज़ उन्नाव*
उन्नाव मे नही थम रहा अज्ञात लाशें मिलने का शिलशिला l
औद्योगिक क्षेत्र चौकी दही के चांदपुर नाले में फिर मिली अज्ञात युवक की लाश lअज्ञात लाश को पानी मे बहता देख ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचनापुलिस ने मौके पर पहुचकर लाश को लिया कब्जे मे युवक की उम्र करीब35 साल जिसकी लाश आधे से ज्यादा सड़ चुकी है l आसपास के ग्रामीणों द्वारा पहचान कराने का पुलिस कर रही प्रयासम्रतक की पहचान के लिए पुलिस ने जारी किए कई सरकारी नम्बर lउन्नाव की कोतवाली सदर की पुलिस चौकी दही की है घटना lइसके पहले भी तीन महिलाओं की मिल चुकी है इसी क्षेत्र के जंगलों मे लाशें l