निसंतान दंपति का भतीजा छलपूर्वक कराया बैनामा, घर से धक्के मार निकाले
सुलतानपुर/ बल्दीराय: नि:संतान दंपति राजेश्वरी व पति रामनरेश कानपुर शहर में प्राइवेट लि0 कंपनी में काम करते थे। रिटायर हो गए ।जिनका कानपुर में 3पक्का मकान है। रिटायर के बाद रामनरेश घर पर रहने लगे ।इनका भतीजा शेर बहादुर तथा पत्नी मंजरी दोनों एक षड्यन्त्र रच कर राम नरेश की संपत्ति को करवा लिया बैनामा।
मामला ग्राम पंचायत अतरसुमा कला तहसील बल्दीराय थाना कूरेभार जनपद सुल्तानपुर से संबंधित है । यहां की रहने वाली राजेश्वरी पति राम नरेश उपजिलाधिकारी बल्दीराय तथा पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर से लिखित शिकायत करके कहा है कि इनके पति राम नरेश का भतीजा शेर बहादुर व उनकी पत्नी मंजरी जो सरकारी प्रा0 वि0 में अध्यापक भी हैं। दोनों पक्ष मिलकर रामनरेश को बहला-फुसलाकर अपने बस में करके उनकी सारी संपति बैेनामा करवा लिया है जिसमें 13 बीघा जमीन तथा कानपुर का 3 मकान , फर्जी ढंग से बैेनामा करवा लिया है। राजेश्वरी व पति कानपुर में प्राइवेट कंपनी नौकरी करते थे । रिटायर हो चुकी हैं ।अब घर पर रहते हैं। राजेश्वरी का आरोप है कि मंजरी मेरे पति को बहला फुसलाकर अपने बश में कर के सारी सम्पति अपने नाम करवा लिया है। । मंजरी प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक पर कार्यरत भी हैं । तथा राजेश्वरी का आरोप है कि इनके पति को मैडम मंजूरी को एक सहायक अध्यापिका है अपने वश में कर लिया है। ।अब जब राजेश्वरी कुछ कहती है तो शेर बहादुर तथा मैडम मंजरी वृद्धा राजेश्वरी को जान से मारने की धमकी देती है तथा घर से भी निकल चुकी है इसकी शिकायत जब राजेश्वरी उप जिलाधिकारी बल्दीराय तथा पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर को दिया तो उन्होंने थाना अध्यक्ष कूरेभार को निर्देशित किया कि जांच करके कार्यवाही की जाए। इस धूर्त मैडम मंजरी यह घिनौना कार्य करके वृद्ध राजेश्वरी को घर से निकालने का काम कर रहे हैं न्याय उचित नहीं है ।राजेश्वरी का आरोप है कि अब वह बेघर हो चुकी है पति को अपने कब्जे में कर लिया था अब उनको भी बाहर भगा रही हैं । जिससे हम पति-पत्नी दोनों घर छोड़ने पर मजबूर हो गए । अब वृद्ध राजेश्वरी व पति राम नरेश दरबदर न्याय के लिए भटक रही है। अब देखना है कि राजेश्वरी वह को कब न्याय मिलेगा।
*एम. डी. माथुर सुलतानपुर*