यूपी रोडवेज की दो बसों के बीच काकोरी मे भीषण टक्कर, मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद प्रशासनिक अधिकारियों मे बढ़ी तत्परता

लखनऊ. उत्‍तर प्रदेश के काकोरी में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यूपी रोडवेज की दो बसों के बीच आमने-सामने की टक्‍कर में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 अन्‍य यात्री घायल हो गए. घायलों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. लखनऊ से हरदोई और हरदोई से लखनऊ जा रही रोडवेज की दो बसों में भीषण टक्‍कर हो गई. इस हादसे में बस के परखच्‍चे उड़ गए. मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने इस हादसे में मारे गए यात्रियों के प्रति संवेदना व्‍यक्‍त की है. उन्‍होंने प्रभावितों को तत्‍काल सहायता पहुंचाने का निर्देश दिया है.

यूपी के काकोरी में हुए बस हादसे में जिन 6 लोगों की मौत हुई है, प्रशासन ने उन सभी के नाम जारी कर दिए हैं. मृतक नितेश भारती की उम्र 20 साल, लकी सक्सेना 18 साल, राजेंद्र सक्सेना 48 साल और हरिराम की उम्र 40 वर्ष बताई गई है. वहीं एक अन्य मृतक डॉ. रामकिशन की उम्र का पता नहीं चला है. बस हादसे में एक अज्ञात महिला की भी मौत हुई है, जिसकी पहचान की जा रही है. पुलिस और प्रशासन के अधिकारी स्थानीय लोगों से हादसे के संबंध में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रहे हैं. साथ ही बस में सवार यात्रियों के परिजनों को सूचना देने की भी व्यवस्था की गई है.

भीषण सड़क हादसे के बाद प्रशासन घटना के कारणों की जांच-पड़ताल में जुट गया है. हादसे के संबंध में स्थानीय लोगों से भी जानकारी जुटाने की कोशिश में पुलिस-प्रशासन जुटा हुआ है. खासकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद प्रशासनिक अधिकारी तत्परता से हादसे की वजह जानने का प्रयास कर रहे हैं. लखनऊ से हरदोई और हरदोई से लखनऊ आ रही बसों की आमने-सामने हुई टक्कर में घायल हुए 8 यात्रियों को तत्काल इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है. हालांकि घायल यात्रियों की संख्या बढ़ने की भी आशंका जताई जा रही है.

 

Related Articles