पयगीपुर चौराहे पर लगा भीषण जाम चौराहे से जाने वाले चारों तरफ की सड़कों पर लोग परेशान
सुल्तानपुर। शहर से मात्र 1 किलोमीटर दूरी पर स्थित पयागीपुर चौराहा है जहां पर आए दिन भीषण जाम लगता रहता है। जिससे आने जाने वाले वाहनों में जैसे ट्रक बस छोटी गाड़ियां आदि उसी चौराहे से होकर गुजरती रहते हैं। पयागीपुर चौराहे से लखनऊ से बनारस के राहगीरों व फैजाबाद से इलाहाबाद को आने-जाने वाली सवारी गाड़ियां व मालवाहक जैसे तरह-तरह की गाड़ियां आए दिन भीषण जाम में फंस जाने से काफी नुकसान होता है। बड़ी बड़ी ट्रक बड़े-बड़े गड्ढों में फस जाते हैं जिससे आवागमन में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। वही ओवर ब्रिज का कार्य करा रही संस्था ओवर ब्रिज के दोनों तरफ बनाई गई सड़कें सड़कें बैठ गई है। इस भीषण बरसात में गड्ढों में पानी भर जाने की वजह से रात हो या दिन समझ नहीं आता कि हम कहां जा रहे हैं जिससे वहीं पर बने गड्ढे में फस जाते हैं । जिससे पीछे से आ रही दूसरी सवारियां बगल से निकलने के चक्कर में वह भी बैठ जाती हैं पानी के बहाव ना होने की वजह से गड्ढे दिखाई नहीं पड़ते हैं । कार्य करा रही संस्था वहां पर बने गड्ढे में गिट्टी तक नहीं डाला बाकी है। जिससे स्थानीय लोगों को भी जाम की समस्या से दो 4 घंटों तक जाम की समस्या में फंसे रहने के कारण सरकारी कर्मचारी व प्राइवेट कार्य करने वाले मजदूरों को भी जाम की समस्या से काफी नुकसान झेलना पड़ता है। वहीं शहर से आने जाने वाले वाहनों की भी काफी लंबी कतारें लगे रहते हैं जिससे भारी नुकसान हो रहा है लोग परेशान हैं। लोगों की समस्याएं सुनने वाला कोई भी नहीं लोगों का मानना है के लोगों की समस्याओं से प्रशासन ध्यान दें जिससे आवागमन बाधित ना हो सके दूर-दूर से लोगों का आवागमन पयागीपुर चौराहे से होकर ही गुजरता है। वाहनों का इतना लंबा लगता है जान के बाईपास तक वाह पयागीपुर से अमहट तक जाम की स्थिति बनी रहती है। जिसे घंटों जाम की समस्याओं से अपने काम पर जाने में समस्याएं झेलनी पड़ती हैं ।