शहर के चौक व गुड़ मंडी, में कोविड १९ प्रोटोकॉल की उड़ी धज्जियां
सुल्तानपुर । शहर के चौक व गुड़ मंडी, में कोविड १९ प्रोटोकॉल की उड़ी धज्जियां। मास्क ना लगाने पर भले पुलिस सड़कों पर खड़ी होकर चलाना भरते दिखाई दे रही, लेकिन वही अपने कार्य से लापरवाह पुलिस भारी भीड़ होने से बेखबर दिख रही है। संकरी सड़कों पर भारी भीड़ को लेकर सोशल मीडिया पर साझा ये तस्वीर पुलिस -प्रशासन के बेखबर रहने की गवाही दे रहा है।