सुलतानपुर : सिपाही सुनील यादव हत्याकांड। मृतक के भाई का बयान, आए दिन असलहा लहरा कर धमकाता था हत्यारोपी लवकुश। घटनास्थल का पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीणा ने लिया जायजा। एसपी बोले, मृतक और हत्यारोपी में रही मित्रता। पूर्व नहीं रहा एक दूसरे से कोई विवाद। गांव में भारी भीड़ जमा, कोहराम।