लौहर पश्चिम गांव में 10 वर्षीय बालक अर्पित पाल ने लगाई फांसी
सुल्तानपुर।धम्मौर थाना क्षेत्र के लौहर पश्चिम गांव में आज दोपहर लगभग 11:00 बजे 10 वर्षीय बालक अर्पित पाल पुत्र अरविंद पाल ने लगाई फांसी। मौके पर हुई बच्चे की मौत। घटनास्थल पर गांव के लोग भारी संख्या में मौजूद। परिवार में मचा कोहराम।