जिले में पुलिसिंग हुई ध्वस्त, महज 20 घण्टे में लूट की तीसरी बड़ी वारदात
*ब्रेकिंग। प्रतापगढ़।* जिले में पुलिसिंग हुई ध्वस्त, महज 20 घण्टे में लूट की तीसरी बड़ी वारदात। ताबड़तोड़ लूट से जिले में मचा हड़कम्प, उठने लगे पुलिस की भूमिका पर सवाल। सर्राफा व्यवसायी का सर फोड़कर लुटेरों ने वारदात को दिया अंजाम। 2 लाख की ज्वेलरी की डिलीवरी करने जा रहे सराफा व्यवसाई विशाल सोनी व संजय सिंह से की लूट। गौरीगंज के सैठा बाजार के व्यवसाइयों के प्रतापगढ़ के कुम्भीआइमा जाते समय हुई वारदात। वारदात को अंजाम देकर अज्ञात लुटेरे हुए फरार। सूचना के बावजूद घण्टे भर बाद मौके पर नही पहुची इलाकाई पुलिस। उदयपुर के मसनी गांव की घटना।