योगी सरकार ने प्रदेश में जारी दो दिवसीय लॉक डाउन में किसानों को दी राहत, खुलेंगी दुकानें

*योगी सरकार ने प्रदेश में जारी दो दिवसीय लॉक डाउन में किसानों को दी राहत, खुलेंगी दुकानें*

(सुल्तानपुर) योगी सरकार ने कोरोना वायरस(कोविड-19) जैसे महामारी के चलते लाक डाउन में किसानों को बड़ी राहत दी है। अब वह दो दिवसीय लांकडाउन मे भी खुलेगी खाद,बीज व कीटनाशक की दुकानें ।बताते चलें अभी तक केवल मेडिकल की दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई थी किसानों की समस्या को सरकार ने ध्यान देते हुए योगी सरकार ने बीज भंडार कीटनाशक दवाओं उर्वरक की दुकान को खोलने का निर्देश जारी किया है । जिससे मौसमी बीजों की बुवाई समय से किसान कर सकेंगे !

*इनसेट*

*बीज व्यापारियों ने बताया कि तीन दिन पूर्व जिलाधिकारी को संबोधित पत्र दिया गया है नगर में बीज व कीटनाशक दुकानों को सप्ताह मे तीन दिन खुल रही है दुकानों को प्रतिदिन खोलने की मांग की गई है !जिससे मौसमी बीज समय से बिक्री हो सके और खराब न हो!*

Related Articles