WHO को उम्मीद, दो साल में खत्म हो सकता है
WHO को उम्मीद, दो साल में खत्म हो सकता है Coronavirus, कहा- अब हम ज्यादा मजबूत
दुनियाभर में COVID-19 मामलों की कुल संख्या 2.25 करोड़ की संख्या पार कर गई है. इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने उम्मीद जताई है कि कोरोनोवायरस (Coronavirus) संकट कम से कम दो साल में खत्म हो सकता है.
“स्पेनिश फ्लू को खत्म होने में भी लगे थे दो साल”
WHO के प्रमुख टेड्रोस अधानोम (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने कहा, “हमें उम्मीद है कि कोरोनावायरस का संकट कम से कम दो साल में खत्म हो सकता है. साल 1918 में स्पेनिश फ्लू को खत्म होने में भी दो साल लग गए थे.”
“अब हम तकनीकी रूप से ज्यादा मजबूत”
उन्होंने आगे कहा कि अब हम तकनीकी रूप से ज्यादा मजबूत हैं. साथ ही एक दूसरे से ज्यादा जुड़े हुए हैं, जिससे वायरस फैलने का खतरा भी अधिक है. इसके साथ ही हमारे पास तकनीक और जानकारी भी है, ताकि इसे रोक सकें.