विपक्ष पर शायराना अंदाज में योगी का तंज- मुझे श्लोक आते हैं, शायरी नहीं
विपक्ष पर शायराना अंदाज में योगी का तंज- मुझे श्लोक आते हैं, शायरी नहीं लेकिन आज…
लखनऊः यूपी विधानसभा के मॉनसून सत्र की कार्यवाही को अनिश्चतकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। वहीं शनिवार को सदन को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने विपक्ष पर पलटवार किया। इतना ही नहीं सीएम योगी ने शायराना अंदाज में विपक्ष पर तंज कसा।
योगी ने कहा कि मुझे श्लोक आते हैं, शायरी नहीं आती, लेकिन आज कुछ बोलना चाहूंगा-
”चमन को सींचने में कुछ पत्तियां झड़ गई होंगी,
यहीं इल्जाम लग रहा है हम पर बेवफाई का,
चमन को रौंद डाला जिन्होंने अपने पैरों से,
वहीं दावा कर रहे हैं इस चमन की रहनुमाई का।”