Coronavirus काल में 131 फीसदी बढ़ेगा खर्च, 625 करोड़ रुपए में होगा बिहार विधानसभा चुनाव
Coronavirus काल में 131 फीसदी बढ़ेगा खर्च, 625 करोड़ रुपए में होगा बिहार विधानसभा चुनाव!
पीपीई किट पहन चुनावी कार्यो को निपटाएंगे कार्मिक
कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus) के बीच चुनाव आयोग बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election) करवाने की तैयारियों में जुट गया है. लेकिन यह सब इतना भी आसान नहीं होनेवाला है. कोरोना की वजह से चुनाव खर्च पूरे 131 प्रतिशत बढ़कर 625 करोड़ होनेवाला है. इसमें बड़ी रकम कोरोना से बचाव की तैयारियों पर खर्च होगी.
बिहार चुनाव के लिए 625 करोड़, कोरोना से बचाव की पूरी तैयारी
, बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 625 करोड़ रुपये का बजट बनाया गया है. साल 2015 में खर्च 270 करोड़ रुपये के बजट से यह 131 प्रतिशत ज्यादा है. बताया गया है कि 625 करोड़ का पांचवा हिस्सा कोरोना से बचाव की तैयारियों पर खर्च होगा. इसमें वोटर्स और पोलिंग बूथ के काम से जुड़े लोगों की सुरक्षा के हरसंभव प्रयास किए जाएंगे
पता चला है कि राज्य में लोकसभा चुनाव करवाने में 535 करोड़ रुपये का खर्च आया था. जहां लोकसभा चुनाव का पैसा केंद्र सरकार उठाती है वहीं विधानसभा चुनाव का खर्च राज्य सरकार को देना होता है.