बाईक सवार को मारी टक्कर हुआ भीषड़ एक्सीडेंट
ब्रेकिंग न्यूज़ सुल्तानपुर:
हुआ भीषड़ एक्सीडेंट जिसमे तीन लोग हुए घायल थाना धम्मौर के सबइंस्पेक्टर रमेश यादव व सहयोगी के साथ घायल व्यक्तियों जिला अस्पताल पहुंचाया |दुर्घटना ग्राम- धरमैतेपुर मे हुई जिसमे जुनेद अहमद सुत करामली आयु 28वर्ष, साबिरा आयु 26 वर्ष, शबनम आयु 22 जो तीनो लोग बाईक संख्या : UP44AS9339 पर सवार होकर हाजीपट्टी से सुलतानपुर के लिए जा रहे थे की एकएक गाड़ी संख्या HR06AN9898 ने आकर टक्कर मार दी जिसमे गंभीर रूप से घायल हो चुके है, गाँववाशियो ने जिसकी सूचना थाने धम्मौर पर दी सूचना पाकर पुलिस कर्मी रमेश यादव ने सहयोगी के साथ मिल कर पीड़ित व्यक्तियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजवाया एस.आई. रमेश यादव ने बताया की एफ. आई. आर. पंजीकृत के उपरांत कार्यवाही की जायेगी |