कोरोना काल मे मानसून सत्र: दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि के बाद विधानसभा की कार्यवाही स्थगित
मानसून सत्र: दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि के बाद विधानसभा की कार्यवाही स्थगित
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानमंडल के तीन दिनों तक चलने वाले मानसून सत्र के पहले दिन गुरूवार को दिवंगत सदस्यों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करने के बाद सदन की कार्यवाही शुक्रवार सुबह 11 बजे तक के लिये स्थगित कर दी गयी।
वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के कारण पूरी एहतियात के साथ सदन की कार्यवाही शुरू हुयी। सदन में योगी सरकार में मंत्री रहे कमलरानी वरूण और चेतन चौहान के अलावा बुलंदशहर के भाजपा विधायक वीरेन्द्र सिंह सिरोही और जौनपुर में समाजवादी पार्टी (सपा) सदस्य पारसनाथ यादव के निधन पर शोक व्यक्त किया गया और भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
मध्यप्रदेश के राज्यपाल के अलावा विधानसभा और विधान परिषद के सदस्य रहे लालजी टंडन को भी श्रद्धासुमन अर्पित किये गये। इसके अलावा सदस्यों ने गलवान घाटी में चीनी सेना के साथ झड़प में शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। सदस्यों ने कोरोना योद्धाओं के अदम्य साहस और सेवा भाव की तारीफ की और अपने इस कार्य में जान गंवाने वाले चिकित्सकों, मेडिकल स्टाफ, सफाईकर्मी और पुलिसकर्मियों के प्रति श्रद्धासुमन अर्पित किये। सदस्यों ने विधानसभा के पूर्व सदस्यों के निधन पर भी शोक संवेदना व्यक्त की।
संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने शोक प्रस्ताव पढ़ा जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, नेता विपक्षी दल शैलेन्द्र यादव ललई, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) नेता लालजी वर्मा, कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता अराधना मिश्रा मोना और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) नेता ओमप्रकाश राजभर और अपना दल नेता ने दिवंगत सदस्यों के निधन पर शोक व्यक्त किया और शोक संतप्त परिजनो के प्रति संवेदना व्यक्त की।