डीएम ने तहसीलदारों व चार एसडीएम मे किये फेरबदल
सुल्तानपुर :- जिले के सभी तहसीलों के तहसीलदारों का हुआ फेरबदल, चार एसडीएम भी बदले
जिलाधिकारी सीo इंदुमती ने जिले की सभी तहसीलों के तहसीलदारों का स्थानांतरण कर दिया गया है जिनमें तहसीलदार कादीपुर में तैनात श्री हरिश्चंद्र को तहसीलदार लंभुआ ,
श्रीमती रानी गरिमा जायसवाल को तहसीलदार बल्दीराय के स्थान पर तहसीलदार कादीपुर , श्री पीयूष श्रीवास्तव को तहसीलदार सदर के स्थान पर जयसिंहपुर ,श्री जितेंद्र गौतम को लंभुआ के स्थान पर तहसीलदार सदर ,श्री शैलेंद्र कुमार चौधरी को तहसीलदार जयसिंहपुर के स्थान पर बल्दीराय बनाया गया है।