दीवानी हुई 48 घंटे के हुई लाक

सुल्तानपुर :
कोरोना ने फिर बढ़ाई बार चुनाव की मुश्किलें, दीवानी के बजाय अब खुर्शीद क्लब में होगा चुनाव, अशोक यादव वकील के कोरोना पॉजिटिव होने के चलते जिला जज ने प्रशासन की रिपोर्ट पर 48 घण्टे तक दीवानी सील करने का दिया है आदेश, दीवानी बन्द होने की दशा में वकीलो ने खुर्शीद क्लब को मतदान स्थल बनाकर चुनाव कराने का लिया फैसला, विषम परिस्थिति पैदा होने पर बार अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने वकीलो संग मीटिंग कर लिया अहम फैसला, कल ही मतदान होने के फैसले से प्रत्याशियों ने ली राहत की सास ,पूर्व में चुनाव स्थगित होने के बाद 20 अगस्त को वोटिंग कराने के लिए निर्धारित की गई थी तारीख।

Related Articles