शराब के अवैध कारोबारी हुए गिरफ्तार
(सुलतानपुर )थाना धम्मौर पुलिस व स्वाट टीम के संयुक्त टीम द्वारा 7 नफर अभियक्त 1. संतोष कुमार यादव पुत्र राम प्रकाश नि0 बहलोलपुर थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर 2. जवाहरलाल जायसवाल पुत्र शोभनाथ नि0 बनकेपुर थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर 3. संगम लाल पुत्र बाबूलाल नि0 बंधुआकला थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर 4. अश्विनी उपाध्याय पुत्र कामरेड नि0 हसनपुर थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर 5. आफताब जिलानी पुत्र गुलाम जिलानी नि0 मोहल्ला लाला का पुरवा शाहगंज थाना को0नगर जनपद सुलतानपुर 6. विजय बहादुर पुत्र रामअधारी नि0 खौपुर थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर 7. प्रदीप पुत्र गंगाराम नि0 वादी का पुरवा, पिकौरा थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार कर भिन्न भिन्न स्थानों से उनके कब्जों से अवैध नकली देशी शराब पावर हाउस ब्रान्ड (मसालेदार) कुल 62 पेटीयों में 2790 पौवा (क्वार्टर) कीमती लगभग 2 लाख 25 हजार रुपये तथा नकली शराब बनाने की सामग्री व उपकरण – क्यू0आर0 कोड 350, लेबिल 400 , रंग 2 शीशी, खाली पौवा प्लास्टिक 225, ढक्कन 220, अपमिश्रित संदिग्ध एल्कोहल (पीपा में 10 ली0) , हाफ ड्रम प्लास्टिक 1, मग प्लास्टिक 2, कीप 2, पानी का पीपा प्लास्टिक 2 आदि बरामद किया गया जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 208/2020 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम व 272/419/420/467/468/471 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया । आधा दर्जन अभियुक्तों की हुई गिरफ्तारी ।