स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से बदला शव, देर रात तक अंतिम संस्कार के लिए बैठा रहा परिवार निकला दूसरे का शव
लखनऊ
स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से बदला शव
रात तक अंतिम संस्कार के लिए बैकुण्ड धाम पर बैठा रहा परिवार
टीएस मिश्रा मेडिकल कॉलेज की लापवाही के चलते बदला शव
दाह संस्कार से पहले परिजनों को शक होने पर खुलवाया किट में रखा शव
वृद्ध की जगह निकला युवक का शव
कोरोनॉ संक्रमित 64 वर्षीय यतीन्द्र तिवारी की कल शाम हुई थी टीएस मिश्रा मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत
कोविड नियमो का हवाला देते हुए बिना शव दिखाए अस्पताल प्रशासन ने शव को किट में किया पैक
अंदेशा होने पर परिजनों की तरफ से बैकुण्ड धाम में विरोध के बाद खोली गई किट
किट में निकला गोंडा निवासी युवक का शव
बेखबर प्रशासनिक अफसर और CMO ने नही ली मामले के सुध ।