योगी के एक और मंत्री, अतुल गर्ग हुये कोरोना पॉजिटिव

कोरोना की जद में आए योगी के एक और मंत्री, अतुल गर्ग की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

लखनऊः उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण का विस्तार जारी है। अब तो राजनीतिक जगत के व्यक्तित्वों को भी ये अपनी जद में लेता जा रहा है। प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सोमवार को अचानक तबियत खराब के चलते उन्होंने कोरोना की जांच कराई, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

उन्होंने ट्वीट कर बताया कि 15 अगस्त को मेरा RTPCR टेस्ट हुआ जिसमें मैं नेगेटिव आया मगर कल रात रेपिट टेस्ट में पॉजिटिव आया हूं। 15 से 18 तारिख के बीच जो भी मुझसे मिले हैं उन्हें अपना ख्याल रखते हुए टेस्ट कराना उचित होगा। इसमें आपको मेरी किसी भी तरह की सहयोग चाहिए तो आप मुझे फोन कर सकते हैं। आप मेरे सहयोगी राजेंद्र मित्तल या अजय राजपूत से भी फोन पर बात कर सकते हैं।

Related Articles