दिन दहाड़े लूट को दिया गया अंजाम
सुलतानपुर ब्रेकिंग
असलहे के बल पर दिनदहाड़े 3. 67 लाख की लूट। प्रोक्टर एंड गैंबल के कलेक्शन एजेंट से नगर कोतवाली के गनपत सहाय महाविद्यालय के सामने हुई लूट। मौके पर पहुंचे एसपी शिवहरी मीणा। बाइक पर तीन सवार बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम, फरार। एसओजी टीम ने शुरू की पड़ताल। जोगीवीर से पैसा लेकर दरियापुर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया जा रहे थे कैश जमा के लिए।