अतीक अहमद पर कस रहा शिकंजा, प्रयागराज के 7 मकानों की कुर्की के आदेश, शस्त्र लाइसेंस भी होंगे रद्द
अतीक अहमद पर कस रहा शिकंजा, प्रयागराज के 7 मकानों की कुर्की के आदेश, शस्त्र लाइसेंस भी होंगे रद्द |
पूर्व सांसद अतीक अहमद (Atique Ahmed) सहित 23 आपराधिक पृष्ठभूमि वाले लोगों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त भी निरस्त किए जाने की संस्तुति की जा चुकी है. प्रयागराज में अतीक अहमद के 7 मकानों को कुर्की के लिए चिन्हित किया गया है. कुर्की की कार्रवाई 28 अगस्त से पहले की जानी है.