10 राज्यों को लेकर यूं ही टेंशन में नहीं PM मोदी! ये कदम उठाकर दे सकते हैं Corona को मात

इन 10 राज्यों को लेकर यूं ही टेंशन में नहीं PM मोदी! ये कदम उठाकर दे सकते हैं Corona को मात


इन 10 राज्यों ने कोरोना को हरा दिया तो समझिए भारत महामारी से जीत गया…प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm modi on corona) की मंगलवार को कही यह बात देश में बढ़ते कोरोना के आंकड़े की टेंशन को साफ बयां करता है. साथ ही साथ यह भी साफ हो गया कि कोरोना को कंट्रोल करने के लिए मोदी सरकार का ध्यान 10 राज्यों (corona top ten states in india) पर है जहां कोरोना के मामले सबसे ज्यादा हैं. यहां जानिए कि इनमें कौन-कौन से राज्य हैं और टेंशन को कम कैसे किया जा सकता है.

10 राज्यों में 80 प्रतिशत से ज्यादा ऐक्टिव केस
जिन 10 राज्यों का जिक्र पीएम मोदी (pm narendra modi) ने किया उसमें महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, तेलंगाना, गुजरात और असम शामिल हैं. टेंशन यहां के ऐक्टिव केस हैं. इसे ऐसे समझिए कि भारत में कुल 23 लाख में से सिर्फ 6 लाख कोरोना केस ऐक्टिव हैं, यानी इतने ही लोग अब संक्रमित हैं. बाकी या तो ठीक हो चुके हैं या उनकी मौत हो चुकी है. इन 6 लाख केस में से 80 प्रतिशत ऐक्टिव केस सिर्फ इन 10 राज्यों में हैं.

दिल्ली जैसा मॉडल हो सकता है असरदार

पीएम मोदी ने मीटिंग में एनसीआर मॉडल का जिक्र किया. मोदी ने कहा कि बाकी राज्य इस तर्ज पर काम करके कोरोना को हरा सकते हैं. बता दें कि दिल्ली में कोरोना के अब 10 हजार केस ऐक्टिव हैं लेकिन एक वक्त पर स्थिति बहुत बिगड़ी हुई नजर आ रही थी. लेकिन फिर टेस्टिंग को बढ़ाकर, कंटेटमेंट जोन बनाकर, होम आइसोलेशन से हॉस्पिटल की भीड़ कम करके स्थिति को काबू किया गया. कुछ राज्यों ने इसे अपनाने की शुरुआत पहले ही कर दी थी. जैसे यूपी में योदी सरकार दिल्ली के तर्ज पर होम आइसोलेशन को मंजूरी दे चुके हैं.

 

Related Articles