बल्दीराय थाने का हिस्ट्रीशीटर है पकड़ा गया युवक
*सत्याश्रम इंटरमीडिएट कालेज के निकट तमंचे संग पकड़ा गया अभियुक्त*
*बल्दीराय थाने का हिस्ट्रीशीटर है पकड़ा गया युवक*
सुलतानपुर। *पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा, क्षेत्राधिकारी बल्दीराय विजयमल यादव व थानाध्यक्ष बल्दीराय अखिलेश सिंह* के कुशल निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन अंकुश के अंतर्गत *चौकी इंचार्ज वल्लीपुर विकास कुमार* ने अपने हमराही सिपाहियों *का.हसीन गाजी, का.रोहित जायसवाल, का.मनोज कुमार, का.रामनाथ सरोज* द्वारा मुखबिर की सूचना पर बताये गये थाना क्षेत्र बल्दीराय के रामपुर थुआ स्थित सत्याश्रम इंटरमीडिएट कॉलेज के पास की सड़क से युवक को तमंचा सहित गिरफ्तार किया गया। पकड़ा गया युवक अमरनाथ यादव पुत्र रामनरेश यादव ग्राम सरैया माफी थाना बल्दीराय का निवासी बताया गया। *चौकी इंचार्ज वल्लीपुर विकास कुमार* ने युवक के पास से एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। बरामद माल के आधार पर थाना बल्दीराय में युवक के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 227/2020 व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर युवक को न्यायालय भेजा गया।