धमकी देने वाले दबंगो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

*धमकी देने वाले दबंगो को पुलिस ने किया गिरफ्तार*

सुल्तानपुर:    पूर्वांचल एक्सप्रेस वे में काम कर रहे एपको इंफ्राटेक प्रा. लि. के मैनेजर और ड्राइवर को मिली थी जान से मारने की धमकी,पीरो सरैया के रहने वाले विक्रम सिंह ने 6-7साथियों के साथ मिलकर दी थी धमकी,पीरो सरैया में मैनेजर और ड्राइवर को गाड़ी रोककर असलहा लगाकर दी थी जान से मारने की धमकी,एडमिन ऑफिसर शुभम मिश्र की तहरीर पर दर्ज हुआ था केस,आज *कूरेभार थानाध्यक्ष मनबोध तिवारी* के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम ने धमकी देने वाले दो दबंगो को गिरफ्तार करने में पाई सफलता *विक्रम प्रताप सिंह पुत्र जितेन्द्र प्रताप सिंह व रोहित सिंह पुत्र अभिमन्यु सिंह निवासी पिरो सरैया* को हरौरा निर्माणधीन सिक्स लेन के पास से गिरफ्तार करने में पाई सफलता,गिरफ्तार दोनो अभियुक्तो को जेल भेजने की चल रही है तैयारी।

Related Articles