आईएएस की परीक्षा में सुल्तानपुर की प्रतिभा वर्मा ने देश में तीसरा व लड़कियों में पहला स्थान प्राप्त कर जिले का नाम किया रोशन
आईएएस की परीक्षा में सुल्तानपुर की प्रतिभा वर्मा ने देश में तीसरा व लड़कियों में पहला स्थान प्राप्त कर जिले का नाम किया रोशन
*आईएएस की परीक्षा में सुल्तानपुर की प्रतिभा वर्मा ने देश में तीसरा व लड़कियों में पहला स्थान प्राप्त कर जिले का नाम किया रोशन*
सुलतानपुर।
जनपद के लिए गौरव की बात है कि प्रतिभा वर्मा ने देश की सर्वोच्च सिविल सेवा परीक्षा (IAS) में पूरे देश मे तीसरी व महिलाओं में पहले स्थान पर आई है। वे शहर के बघराजपुर मोहल्ले की रहने वाली है। उनकी माता उषा वर्मा बभंगवां प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका है। और पिता सुवंश वर्मा विकवाजीतपुर माध्यमिक विद्यालय में प्रिंसिपल है, लड़कियों में देश में पहला स्थान प्राप्त कर प्रतिभा ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए सुल्तानपुर का नाम पूरे देश में लहराया है।