भाई के कलाई पर राखी बाधती बहिना
- सुलतानपुर… आज पूरी दुनिया रक्षाबंधन का पर्व मना रही है।आज बहनें अपने भाइयों के हाथ में राखी बाँध कर अपने भाई की सलामती की दुआ करते कह रही हैं ,मेरे भैया ये राखी की लाज को निभाना कर कह रही हैं कि भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना।। और हर भाई भी अपनी बहनों को यह कहकर समझा रहा है।।
मेरी बहना ये राखी की लाज तेरा भ इया
निभायेगा। तुझे दिल से कभी न भुलायेगा। भाई बहन का रिशता अटूट है। यह रिश्ता दुनिया में हमेशा कायम रहा है और आगे भी रहेगा।