कर्नाटक CM येदियुरप्पा के बाद उनकी बेटी भी Covid-19 पॉजिटिव, डॉक्टर्स बोले- हालत स्थिर

कर्नाटक: CM येदियुरप्पा के बाद उनकी बेटी भी Covid-19 पॉजिटिव, डॉक्टर्स बोले- हालत स्थिर

कर्नाटक के सीएम बी एस येदियुरप्पा की हालत स्थिर है और एक्सपर्ट डॉक्टर्स की टीम उनकी सघन निगरानी कर रही है. मणिपाल अस्पताल ने उनकी सेहत के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि रविवार को कोविड-19 पॉजिटिव होने के बाद उन्हें भर्ती किया गया था. तब से ही उनकी सेहत स्थिर है. सीएम के बाद उनकी बेटी की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. उन्हें भी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

देशभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले 17 लाख से ऊपर पहुंच चुके हैं. इस बीच कर्नाटक (Karnataka) के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं.

सीएम येदियुरप्पा ने रविवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी, उन्होंने लिखा, “मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हालांकि मैं ठीक हूं. मैं डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं. जो भी लोग मेरे संपर्क में आएं हैं, मैं उनसे अनुरोध करूंगा कि वे अपनी जांच कराएं और अभी से सेल्फ क्वारंटीन हो जाएं.”

Related Articles