बदमाशों ने ब्योपारी से मांगी 3000000रू.की फिरौती

*अमेठी ब्रेकिंग्*

*अब अमेठी के व्यवसायी से मांगी गई बीस लाख की रंगदारी!*

*• सर्विलांस की मदद से जांच में जुटी पुलिस*

  अमेठी  ….यूपी के कानपुर, गोंडा ,गोरखपुर में अगवा कर फिरौती मांगने की दुस्साहसिक वारदातों के बाद अब अमेठी में भी व्यवसायी से रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है। रंगदारी के लिये अज्ञात बदमाशों का फ़ोन आने के बाद  व्यवसायी का परिवार दहशत में  हो गया। वहीं पुलिस मामला दर्ज करके जांच में जुट है। अमेठी जनपद के जायस शहर स्थित चौधराना मोहल्ला निवासी मकबूल अहमद मोरंग के कारोबार  करता है। मंगलवार को दोपहर बाद शाम साढ़े तीन बजे के मध्य तीन अलग-अलग नंबरों से उनके मोबाइल पर कई बार अज्ञात व्यक्ति की कॉल आई। कॉल करने वाले ने व्यवसायी मकबूल से कहा कि, 24 घंटे के भीतर 20 लाख रुपये का इंतजाम कर दो, वरना जानहाथ धोना पड़ेगा।  जायस कोतवाली में पीड़ित ने कल देर शाम तहरीर देकर घटनाक्रम से पुलिस को अवगत कराया और कहा कि फोन आने के बाद से ही पूरा परिवार दहशत में आ गया है। वहीं जायस कोतवाल भरत उपाध्याय ने बताया कि घटनाक्रम को पुलिस पूरी संजीदगी से ले रही है। केस दर्ज कर लिया गया है। प्रकरण को मॉनिटर किया जा रहा है।

Related Articles