मादक पदार्थ समेत एक अभियुक्त गिरफ्तार

*मादक पदार्थ समेत एक अभियुक्त गिरफ्तार

  • *नशीले पदार्थ समेत अभियुक्त गिरफ्तार थाना अध्यक्ष गोसाईगंज हरिराम यादव के नेतृत्व में चलाए गए अभियान ऑपरेशन अंकुश*
    सुल्तानपुर— पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा के निर्देशन पर अपराध को पर अंकुश लगाने के लिए थाना अध्यक्ष गोसाईगंज हरिराम यादव के नेतृत्व में 29 जुलाई 2020 को मुखबिर की सूचना पर छवानिया डोमापारा के पास स्थित ईट भट्टे के पास से अवैध गांजा बेच रहे अभियुक्त लवकेश पांडे पुत्र रामप्रवेश पांडे ग्राम पांडेपुर थाना लंभुआ सुलतानपुर को उपनिरीक्षक सैयद नसरुद्दीन मैं हमराह आरक्षी अमरजीत यादव व आरक्षी योगेंद्र सिंह के द्वारा समय 10:05 हिरासत पुलिस में लेकर थाना स्थानीय पर अपराध संख्या 391/2020 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना गोसाईगंज सुल्तानपुर में पंजीकृत होकर अभी को संबंधित न्यायालय से सुल्तानपुर पेश किया जा रहा है|

Related Articles