सुलतानपुर.. थाना मोतिगपुर में दो दिनों से थाने के लाँक अप में एक किशोर को रखा गया था। जब पुलिस वाले देखा तो किशोर की कोरोना,रिपोर्ट पाँजिटिव मिली। इसको देखते ही थाने में हड़कंप मच गया। मौके पर थाने को दो दिनों के लिए सील करके उसे सैनेटाइज कर दिया गया।
रिपोर्टर… अशोक कुमार यालव