किशोर के साथ बलात्संग करने वाला गिरफ्तार
थाना गोसाईंगंज
गोंसाईगंज थाना क्षेत्र के चांदपुर सैदोपट्टी गांव में एक ग्यारह वर्षीय किशोर के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी बाल अपचारियो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है तथा पीड़ित का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है।
गोंसाईगंज थाना क्षेत्र के चांदपुर सैदोपट्टी गांव का एक किशोर को आरोपी अपचारी 17 वर्षीय इंसाफ पुत्र कमाल व सत्तार उर्फ सरदार सुत बब्बन उम्र 16 वर्ष शाम को जबरन झाड़ी में ले जाकर लैंगिक अपराध किया , किशोर ने अपनी मां से लिपटकर आप बीती सुनाई। परिजनों के साथ पीड़ित किशोर के पिता ने स्थानीय पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई तो हरकत में आई पुलिस ने आरोपी किशोर अपचारियों को गिरफ्तार कर मुकदमा अपराध संख्या 387/20 के अन्तर्गत धारा 377 आई पी सी एवं 3/4 बाल लैंगिक अपराध के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी किशोर अपचारियों को जेल भेज दिया एवं पीड़ित किशोर को पुलिस अभिरक्षा में मेडिकल जांच के लिए भेज दिया।
नितिन तिवारी की रिपोर्ट