अधेड़ महिला ने नदी में कूद कर दी जान
लाश की कोई पता नही चल सकी
सुल्तानपुर .. एक अधेड़ महिला ने गोमती नदी के गोलाघाट स्थित पुल से लगाई छलांग। नदी में महिला लापता रही। तलाश में जुटी कोतवाली नगर पुलिस। देेेखते देखते काफी भीड़ जमा हो गयी। पुल पर मिले चप्पलों से शिनाख्त का प्रयास किया गया । नगर कोतवाली के गोलाघाट स्थित गोमती नदी पुल का मामला। खबर लिखे जाने तक लाश की कोई पता नहीं चल सकी।