रूठने मनाने में चली गई प्रेमी की जान
प्रेमिका के ना मानने पर प्रेमी ने लगाई फांसी
*बाराबंकी भाई बहन बताकर कराई लाज में एंट्री बाद में निकला प्रेमी प्रेमिका का जोड़ा पुलिस ने आपत्तिजनक चीजें बरामद की*
बाराबंकी… कोतवाली नगर के छाया चौराहे परस्थितमेहर उजाला लाज बाराबंकी में भाई बहन के रुप में रह रहे थे। ये दोनों इलाज के बहाने कमरा लेकर रह रहे थे। लाज के कमरे में एक 18 साल युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटकती लाश बरामद हुई है l कमरे में 19साल की लड़की उसके साथ कमरे में मौजूद थी l मौक़े पर पहुंची पुलिस ने जांच में जुटी है l वही लड़की को गिरफ्तार कर लिया गया है l जो मृतक युवक की प्रेमिका बताई जा रही है l युवक का नाम सुनील यादव तथा लड़की का नाम आकांक्षा यादव है l
सूचना पर पहुँच घर वाले बोले मेरा बेटा यहाँ कैसे आया इसकी उन्हे कोई जानकारी नहीं है l पुलिस ने सूचना दी जिस पर पता चला कि उनके बेटे की मौत हो चुकी है l
लाज संचालक के कथनानुसार 18 साल का युवक और 19साल की युवती सुनील द्वारा यहाँ कमरे में लटक कर मरने की सूचना दी l जब तक सुनील को फंदे से नीचे उतारा गया तक वो मर चुका था l
लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा जबकि युवती को पूँछतांछ के लिए
हिरासत में लिया गया है l