पुलिस द्वारा 4 टिना कच्ची शराब नष्ट कराया गया
की सूचना पर पकड़ी गई थी शराब
सुलतानपुर : नगर कोतवाली के चुनहा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर तैयार होती थी कच्ची शराब। जब मुखबिर इसकी सूचना पुलिस को दी गयी मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी दिनेश राय । पुलिस मौके पर नष्ट कराई डेढ़ क्विंटल लहन। पुलिस जब पहुँची तो शराब बना रहे लोग मौके से फरार हो गये। पुलिस मौके पर चार ड्रम नष्ट कराया।