जमीन के विवाद को लेकर चली लाठियाँ

लोगों को आयी काफी चोटें

सुलतानपुर – नगर कोतवाली.. रामनगर गोड़वा चौकी अंतर्गत ग्राम कबरी कशा का पुरवा में दो पक्षों में चले लाठी-डंडे। कुल्हाड़ी से किए गए वार लोगों को आई काफी चोटें। इस विवाद में लगभग आधा दर्जन जख्मी। घायलों को भेजा गया जिला अस्पताल। नगर कोतवाली पुलिस मौके पर कर रही मामले की जांच पड़ताल। जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में हुई भिड़ंत। यह झगड़ा जमीन के विवाद को लेकर हुआ।
सुलतानपुर से अशोक यादव की रिपोर्ट

Related Articles