पुलिस ने तीन गोकशों को किया गिरफ्तार

*कादीपुर पुलिस ने तीन गोकशों को किया गिरफ्तार*

*छापेमारी में दो अभियुक्त हुए फरार*

सुल्तानपुर। कादीपुर पुलिस ने तीन गोकश को गिरफ्तार किया, मौके की नजाकत देख दो अभियुक्त फरार हो गए ।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अभियुक्तों की तलाश मैं पुलिस पहले से हाथ-पांव मार रही थी मुखबिर की सूचना पर कुछ लोग चोरी-छिपे गांव में ₹200 किलो गौमांस बेचा जा रहा था । गांव की जानकारी प्राप्त कर पुलिस ने कादीपुर क्षेत्र के खड़ौरा गांव में छापेमारी की, छापेमारी में पुलिस ने उनके कब्जे से चाकू, 50 किलो गौमांस बरामद किया।
पकड़े गए अभियुक्तों में
ईद मोहम्मद पुत्र शाह मोहम्मद उम्र 30 वर्ष नि0 गौराबीबीपुर तथा मोहम्मद मुनौवर पुत्र मोहम्मद शरीफ उम्र 30 वर्ष नि0 त्रिलोकपुर नेवादा के साथ गुलशेर पुत्र यासिन उम्र 28 वर्ष नि0 खण्डौरा थाना कादीपुर को पकड़कर पूछताछ किया।उ0नि0 सुरेन्द्र तिवारी थाना कादीपुर ने बताया कि मु0अ0सं0 308/2020 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधि0 व 188/269 भादवि0 व 3 महामारी अधि0 व 51 आपदा प्रबन्धन अधि0 पंजीकृत कर लोगों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।

Related Articles