25000/-₹ का इनामिया अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार
सुलतानपुर
कुड़वार थाने की पुलिस ने ऑपरेशन अंकुश के तहत 25000 के इनामी गैंगस्टर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। मालूम हो कि इसके पहले भी एक इनामिया पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। आज इसी क्रम में *थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार पाण्डेय, बंधुआ कला चौकी प्रभारी राणा प्रताप सिंह ,कांस्टेबल किशन कुमार पटेल, का.सुरेश कुमार, का.विवेक कुमार* को सूचना मिली की
*गैंगस्टर मो.जहीर उर्फ वानर पुत्र रईस अहमद निवासी* *असरोगा* थाना कुड़वार को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
गैंगस्टर जहीर का एक साथी पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। *एसओ अरविन्द कुमार पाण्डेय* ने बताया कि अभी उनके खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या *386/20 धारा 307* भादवि व मुकदमा अपराध संख्या *387/20* धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। *एसओ श्री पाण्डेय* ने बताया कि पकड़े गए इनामिया पर पूर्व में मु.अ.स. 616/20 धारा 2(3)गैंगेस्टर का वांछित अपराधी था। उसे गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।