बगैर मोबाइल के बच्चे का जीना हुआ दुश्वार
बच्चे का दुलार अब पढ़ रहा है मांगा
सुलतानपुर…..
कुड़वार थाना क्षेत्र ग्राम पुरे जय किशन पांडे का पुरवा में रहने वाला अंकुर शुक्ला उर्फ (रूद्र शुक्ला) अब बिना मोबाइल के नहीं रह सकेगा। अब इन्हें भी मोबाइल का बुखार चढ़ चुका है। यह बच्चा 2 साल का है अगर इसको मोबाइल नहीं मिलती है तो इस को बुखार हो जाता है ।अब मोबाइल देना माँ बाप को लाज़मी हो गया है। जब पत्रकारों की टीम इनके घर पहुँची तो इनके पिताजी डॉ आशीष कुमार शुक्ला (बादशाह) यह बताया कि इस बच्चे को जब तक मोबाइल नहीं मिलती है तब तक यह रोते-रोते अपनी तबीयत खराब कर लेता है ।कुछ भी करें मगर सोने से लेकर उठने तक इसके पास दिन भर मोबाइल ही रहना आवश्यक हो गया है ।जब पत्रकारों ने इनकी माता ज्योति शुक्ला से बात की तो उन्होंने बताया या मेरा बच्चा 2 साल का है दिन भर इसको मोबाइल चाहिए दूध पीता है तब भी मोबाइल में ही बिना कार्टून के दूध नहीं पीता है अब इसमें कियाजाय। अब बचपन का दुलार पड़ रहा है भारी। इस बीमारी के जिम्मेदार इनके माँ बाप स्वंय हैं।
संवाददाता नितीशतिवारी