देहात कोतवाली में नहीं रुक रहा है अपराध
कई घटनाएं घट चुकी है देहात कोतवाली में
सुल्तानपुर——- जहां प्रदेश के मुखियाका फ़रमान है कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ नकेल कसने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाय। लेकिनलोगों का कहना है कि सुल्तानपुर जनपद में अपराध और अपराधियों के मन में पुलिस के लिए कोई खौफ नहीं है।लोगों का कहना है कि जनपद के देहात कोतवाली क्षेत्र में आए दिन बड़ी सी बड़ी घटना घट रही है कुछ दिन पहले भूसा रखने को लेकर हुए विवाद में धारदार हथियार से युवक पर जानलेवा हमले का मामला आया लेकिन अपराधी पुलिस की गिरफ्त से दूर रहा।फिर थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के गाँव मनगढ़ में बांध बनाने को लेकर प्रधान और ग्रामीणों में हुई मारपीट और उसके बाद इलाज के दौरान महिला की हुई मौत में विवेचना के दौरान मुख्य आरोपियों का नाम निकालने का आरोप पुलिस पर लग रहा है इसके बाद थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के ओदरा गांव में सुबह के समय हाईवे के किनारे आगजनी करने के बाद हवा में असलहा लहराते असलहा धारी भाग निकले। ऐसी कई घटना थाना देहात कोतवाली में घट चुकी है। अब तक 1 महीने के अंदर कयी घटनाएं घट चुकी है ।अब ऐसे में सवाल ये भी खड़ा होता है कि जहां पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा पूरी ईमानदारी से अपने काम को निभा रहे हैं और समय-समय पर थानों का बदलाव कर कानून व्यवस्था को बेहतर करने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं तो पुलिस अधीक्षक के मातहत पुलिसकर्मी पूरी ईमानदारी से काम को अंजाम क्यों नही दे पा रहे है। अब देखना यह है कि थाना देहात कोतवाली में अपराध कैसे रुकता है।अब पुलिस के सामने एक बड़ा चैलेंजहै। सुल्तानपुर से जगजीवन की रिपोर्ट