गोंडा अपहरणकांड को लेकर शिवपाल यादव ने की UP पुलिस की तारीफ
लखनऊः उत्तर प्रदेश के कानपुर अपहरणकांड को लेकर प्रदेश पुलिस को चारो ओर से आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा था। वहीं गोंडा के किराना व्यावसायी के पुत्र को 17 घंटे में अपहरणकर्ताओं की चंगुल से बचाकर पुलिस फिर से तारीफ पा रही है। शिवपाल सिंह यादव ने प्रदेश पुलिस की तारीफ के साथ ही उन्हें गोंडा में बच्चे को बचाने के लिए बधाई भी दी है।
उन्होंने कहा कि यह सुखद है कि गोंडा के करनैलगंज क्षेत्र से अपहृत बच्चा सकुशल छुड़ा लिया गया है। साथ ही 6 साल के बच्चे का अपहरण कर 4 करोड़ की फिरौती मांगने वाले अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी हो गई है। ADG L&O व IG STF के कुशल निर्देशन में दक्षता व समन्वय के साथ चले इस ऑपरेशन के लिए यूपी पुलिस को बधाई।