प्रेम प्रसंग को लेकर की गयी हत्या
अखंड नगर थाना क्षेत्र में दलित युवक को आशनाई में पीट-पीटकर मार डालने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग में हुई हत्या, पुलिस ने किया राजफास। नामजद कथित प्रेमिका के परिजन हिरासत में। थानाध्यक्ष बेचू यादव बोले, पकड़े गए लोगों से की जा रही पूछताछ। अखंड नगर थाना क्षेत्र के कुंडा भैरोपुर गांव से जुड़ा मामला।
अशोक कुमार यादव की रिपोर्ट।